भारतीय रेलवे की नई सुविधा:अब जनरल डिब्बे में 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, जानें खाने में क्या-क्या? – Railways To Offer Affordable Meals, Packaged Water To General Coach Passengers
जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को कई अहम घोषणाएं की हैं। नए फैसले के तहत अब जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, इन भोजन परोसने वाले काउंटरों को जनरल डिब्बों के अनुरूप प्लेटफार्मों पर रखा जाएगा। भोजन को दो श्रेणियों में बांटा गया है। टाइप वन में 20 रुपये की कीमत में सूखे ‘आलू’ और अचार के साथ सात ‘पूरियां’ शामिल हैं। टाइप दो भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा परोसा जाएगा।
काउंटरों का स्थान रेलवे जोन तय करेंगे
रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर रखे जाने वाले काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है, ‘भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाना है।’