Top News

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में होगी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

 

इंदौर। शब्द अस्मिता के अनुष्ठान तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत विविधरंगी सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। प्रतिदिन अंतिम सत्र में शहरवासियों को सांगीतिक आयोजनों के साथ नाटक, कार्टून प्रदर्शनी और वैचारिक प्रस्तुतियों की दावत मिलेगी।

 

स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव की शुरुआत 14 अप्रैल सुबह साढ़े दस बजे प्रीतम लाल दुआ सभागृह में अतिथि कार्टूनिस्ट श्री राजेन्द्र घोड़पकर , मनोज सिन्हा पवन , अभिषेक तिवारी, सन्दीप अर्ध्यव्यू इस्माइल लहरी , प्रवीण खारीवाल के करकमलों से कृष्ण गोपाल मालवीय स्मृति कार्टून प्रदर्शनी द्वारा होगी इस 3 दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी में देश के 25 से अधिक सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्टो के कार्टुन प्रदर्शित होंगे।

 

स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव की पहली संध्या शुक्रवार 14 अप्रैल को ‘ कबीर से गांधी तक चेतना के स्वर’ विषय पर वैचारिक-सांगीतिक प्रस्तुति होगी, जिसमें आलोक वाजपेयी, स्वर दर्शन एवं पंकज मराठे स्वर देंगे। शनिवार 15 अप्रैल को रवीन्द्र नाट्य गृह में शाम चार बजे से शहर के तीन नाट्य समूहों के आयोजनों का नाट्य उत्सव होगा। नटराज थिएटर द्वारा शुभम वर्मा के निर्देशन में मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक आधे-अधूरे की प्रस्तुति, प्रयास थ्री डी समूह द्वारा लेखक-निर्देशक वरुण जोशी के नाटक साइबर क्राइम एवं फेड इन थिएटर द्वारा उर्मी शर्मा के निर्देशन में गीताश्री द्वारा लिखित नाटक “नजरा गइली गुइयां” की प्रस्तुति दी जाएगी।

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में फिल्म संगीत के सुनहरे दौर के गीतों की प्रस्तुति ‘सरगम का सफर’ की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार 16 अप्रैल को शाम साढ़े छ: बजे से आयोजित इस संगीत संध्या में प्रख्यात गायिका डॉ. गौरी कवि (मुंबई), चेतना राणा (मुंबई), प्रसन्न राव (भोपाल) एवं डॉ. श्रद्धा जगताप (इंदौर) प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के संयोजक सुदेश तिवारी एवं स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि आयोजन में सभी संस्कृति प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button