Top News

ब्रेथवेट एंड कंपनी:पांच वर्षों में लिखी नई इबारत, 2025 तक 2500 करोड़ रुपये का रखा लक्ष्य – Braithwaite And Company: Big Success In Last Five Years, Target Of Rs 2500 Crore Has Been Set By 2025

Braithwaite and Company: Big success in last five years, Target of Rs 2500 crore has been set by 2025

ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड के सीएमडी यतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय रेलवे की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड ने गत पांच वर्षों में कामयाबी का नई इबारत लिखी है। इसे शून्य से शिखर की यात्रा की शुरुआत कह सकते हैं। यह सफलता कंपनी ने घाटे से उबरते हुए बीते पांच वर्षों में पाई है। यह दावा कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) यतीश कुमार ने बुधवार को यहां किया।

उन्होंने कहा, यह सफलता एक दिन और एक इंसान की मेहनत से नहीं बल्कि हजारों हाथ, हजारों लोगों के मिलकर कदम बढ़ाने, साथ देने और कुछ कर गुजरने के विश्वास से मिली है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। कहें तो यह आत्मनिर्भर भारत अभियान का जीता-जागता उदाहरण बन गया है।

इन पांच वर्षों में कंपनी की तरक्की की कहानी उन्होंने कुछ इस तरह से बयां की। उन्होंने बताया कि 2017-18 तक ब्रेथवेट का कारोबार 120-150 करोड़ रुपये की सीमा में था।कंपनी 27.65 करोड़ के घाटे में चल रही थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 36.5 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ 1043 करोड़ रुपये हासिल किए। उन्होंने कहा कि ब्रेथवेट का लक्ष्य अब वित्त वर्ष 2025-26 तक 2500 करोड़ रुपये का राजस्व कारोबार हासिल करना है। इसके साथ ही कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना है। उन्होंने दावा किया कि शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के बाद पिछले पांच वर्षों में कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद सभी क्षेत्रों में कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 2022 में मिनी रत्न श्रेणी-1 का दर्जा भी प्राप्त किया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button