Top News

बालासोर रेल हादसा:घायलों में दिख रहा पीटीएस डिसऑर्डर; कोई सो नहीं पा रहा तो कोई दीवारों को ताकता रहता है – Doctors Says Odisha Train Accident Survivors Show Post-traumatic Stress Disorder

Doctors says Odisha train accident survivors show post-traumatic stress disorder

ओडिशा ट्रेन हादसे का गंभीर असर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयावह ट्रेन हादसे ने पलक झपकते ही कइयों की जिंदगी उजाड़ दी, कई घरों के चिराग बुझा दिए। जो किस्मत से जिंदा बच भी गए, उनकी आंखों से अब भी वह मंजर नहीं हट रहा। ओडिशा के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 105 मरीजों में से 40 अब भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर मरीजों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि इनमें से कई मरीज सही से सो नहीं पा रहे हैं। वहीं कुछ तो केवल दीवारों को ही देखते रहते हैं। 

अस्पताल के क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जसवंत महापात्रा ने बताया है कि घायलों की मानसिक हालत को देखते हुए सभी के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, ऐसे भयावह हादसों में बचने वालों में तनाव, भय और उदासी दिखना आम है। उन्होंने बताया की मरीजों की काउंसलिंग के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। डॉ. ने बताया, सभी टीमों में एक मनोवैज्ञानिक, एक मनोचिकित्सक, एक सामाजिक कार्यकर्ता और मरीज के परिवार से एक या दो लोग शामिल किए गए हैं।

कोई सो नहीं पा रहा, तो कोई दीवारों आंख गड़ाए रहता है

अस्पताल के सर्जरी विभाग की एक नर्स ने इन घायलों की हालत के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश समय घायल सपने में दुर्घटना को देखते हुए नींद से चौंक कर उठते हैं। उन्होंने बताया सभी घायलों पर लगातार नजर रखी जा रही है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button