बागेश्वर धाम वाले बाबा की कहानी:कभी एक वक्त का खाना मिलना था मुश्किल, फिर पलटी पं.धीरेंद्र शास्त्री की किस्मत – Story Of Bageshwar Dham: Once Upon A Time It Was Difficult To Get Food, Learn About Pt.dhirendra Shastri
पं. धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। इस वक्त वह बिहार में हुनमान कथा कर रहे हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू होने से पहले ही बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने उन्हें धमकी दे डाली थी। हालांकि, तेज प्रताप की धमकी के बावजूद 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शिरकत की। भारी भीड़ को देखते हुए पं. शास्त्री को दिव्य दरबार कैंसिल भी करना पड़ा था। खैर, आज हम आपको पं. धीरेंद्र शास्त्री की कहानी बताएंगे। बताएंगे कि ये आखिर पं. धीरेंद्र शास्त्री हैं कौन? बागेश्चर धाम क्या है? क्या सच में पं. धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई दिव्य शक्ति है? आइए समझते हैं…