बस हादसे पर राजनीति:उद्धव गुट के नेता ने Bjp को बताया ड्रामेबाज, कहा- सरकार की अनदेखी की वजह से हुई दुर्घटना – Politics On Bus Accident: Sanjay Raut Accident Happened Due To Government’s Negligence
Sanjay Raut
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक खौफनाक बस हादसा हुआ। इस हादसे में 34 नागरिकों की जलकर मौत हो गई। एक तरफ लोग शोक मना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। बस हादसे पर सियासी पारा गर्मा गया है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा को ड्रामेबाज बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है।
राउत ने पत्रकारों से कहा कि समृद्धि राजमार्ग पर आज जो दुर्घटना हुई वह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुंबई की भाजपा पूरी तरह ड्रामेबाज है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: ‘जलती बस में शीशे तोड़कर बचाई जान’, हादसे के जिंदा बचे लोगों ने सुनाई खौफनाक दास्तां