Top News
बंगाल पंचायत चुनाव:गृह मंत्रालय ने केंद्रीय बल की 485 और कंपनियों को दी मंजूरी, Sec ने Hc को बताया – Home Ministry Sanctioned 485 More Companies Of Central Force For Bengal Rural Polls: Sec To Hc
विस्तार
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बल की शेष 485 कंपनियों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कुल 822 कंपनियां हो जाएंगी। एसईसी के वकील ने बताया कि ग्रामीण चुनावों के लिए 4,834 बूथों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है, जो कुल 61,636 बूथों का 7.8 फीसदी है।