Top News

बंगाल चुनावी हिंसा:पुरुलिया में भिड़े तृणमूल-माकपा कार्यकर्ता, मुर्शिदाबाद से बम बरामद – West Bengal News, Trinamool Cpm Workers Clash In Purulia And Bomb Recovered From Murshidabad

west bengal news, Trinamool CPM workers clash in Purulia and bomb recovered from Murshidabad

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media

विस्तार


पश्चिम बंगाल में पंचाय चुनाव के मद्देनजर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस हिंसा पर राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी कड़ी टिप्पणी कर चुके हैं। इस बीच, जानकारी मिली है कि पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में तृणमूल कांग्रेस और माकपा के कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबर आ रही है। 

बताया जा रहा है कि इसमें दोनों ओर के कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात अभी सामान्य है। इस संबंध में अमर उजाला से बातचीत करते हुए एसडीपीओ रघुनाथपुर अविनाश जादवर ने कहा, इस समय हालात नियंत्रण में है और पूरे इलाके में शांति है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में लगातार हिंसक घटना हो रही है। पिछले दिनों पुरुलिया जिले में ही एक तृममूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button