Top News

फुटपाथ पर कुआं..जान कर भी अंजान बनने में जा सकती है कई अंजान लोगो कि जाने 

फुटपाथ पर कुआं..जान कर भी अंजान बनने में जा सकती है कई अंजान लोगो कि जाने

क्या निगम प्रशासन कर रहा फिर कोई बड़ी घटना का इंतजार

इंदौर । पटेल नगर में बावड़ी पर स्लैब बनाकर कर उपयोग करने वाली मुर्खतापूर्ण हरकतों कि वजह से 36 लोगों के बेमौत मारे जाने के बाद मिले सबक से भी सावधानी सुरक्षा कि अनदेखी तस्वर में साफ नज़र आ रही है ।

झोन क्रमांक 1 में स्थित महेश दृष्टिहीन स्ंस्थान कि बाउंड्री वॉल से चिपक कर फुटपाथ पर ही बनें कुएं को बिना किसी सुरक्षा के नाम पर सिर्फ जंग लगी जाली के भरोसे आम जनता कि जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आस पास के रहवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी कुएं के बाहर बहता दिखाई देता है। । इतनी स्पष्ट रूप से नजर आती लापरवाही कि वजह से होने वाली दुर्घटना में जाने वाली जान का जिम्मेदार कौन होगा । इस कुएं के उपर ना ही बाउंड्री वाल बनाई गई है और ना तो कोई सावधान करता बोर्ड लगाया है ।

झेडो अधिकारी को क्षेत्रीय जानकारी का अभाव

जोनल अधिकारियों से चर्चा में असमंजस कि स्थितियां नज़र आ रही है जोन पर झेडो,बीई, बीओ,कि जानकारी में नहीं है कि महेश दृष्टिहीन स्ंस्थान किस जोन व किसके कार्य क्षेत्र में आता है। चर्चा करने पर बोलते हैं कि हम पता करेंगे । कुएं पर जाली को और मजबूत कर आसपास तीन फूट कि बाउंड्री वॉल बनाकर सुरक्षा को व्यवस्थित किया जाएगा। वैसे अन्य अखबारों में ख़बर प्रकाशित होने के बावजूद अधिकारियों में कोई विशेष रुचिकर हलचल नजर नहीं आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button