नौकरशाही में फेरबदल:16 अफसरों को नई जिम्मेदारी, प्रवीण बोनिगाला बने नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड के संयुक्त सचिव – Senior Level Bureaucratic Reshuffle Praveen Bonigala Appointed Joint Secretary Of Natgrid
भारत सरकार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। राजस्थान कैडर के 1995 बैच के भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) अधिकारी प्रवीण बोनिगाला को खुफिया जानकारी जुटाने वाले संगठन नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 16 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या समकक्ष स्तर पर नियुक्त किया। मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 1996 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी आशीष गोयल को संस्कृति मंत्रालय में राष्ट्रीय संग्रहालय का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है। राहुल रमेश नांगारे केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत शत्रु संपत्ति (सीईपीआई) के संरक्षक होंगे।
वहीं अनिस जोसेफ चंद्रा को उपभोक्ता मामलों के विभाग के तहत नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) का प्रबंध निदेशक, नवीन कुमार शाह को राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम (एनएचएफडीसी) का सीएमडी और आभा रानी सिंह को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम (एनएमडीएफसी) का सीएमडी नियुक्त किया है।