Top News

नियुक्ति:लोकपाल की प्रमुख होंगी पीसीआई प्रमुख न्यायमूर्ति रंजना देसाई, जज पिनाकी घोष के बाद से पद था खाली – Centre Appointed Pci Chairperson Justice Ranjana Prakash Desai As Chairperson Of Lokpal

Centre appointed PCI chairperson Justice Ranjana Prakash Desai as chairperson of Lokpal

Retd Supreme Court Justice Ranjana Prakash Desai
– फोटो : ANI

विस्तार


केंद्र सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के प्रमुख और सदस्यों की सिफारिश करने के लिए 10 सदस्यीय सर्च समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख सामंत कुमार गोयल और सूचना आयुक्त हीरा लाल सामरिया भी इस समिति के सदस्यों में हैं। 

लोकपाल अपने नियमित प्रमुख के बिना काम कर रहा था

यह पद पिछले साल 27 मई को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो गया था। इसके बाद लोकपाल अपने नियमित प्रमुख के बिना काम कर रहा था। हालांकि लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती वर्तमान में लोकपाल कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। फिलहाल लोकपाल में पांच सदस्य हैं। न्यायिक सदस्य के दो और गैर न्यायिक सदस्य का एक पद रिक्त है।

लोकपाल का एक अध्यक्ष होता है और इसमें आठ सदस्य हो सकते हैं जिसमें चार न्यायिक और बाकी गैर-न्यायिक। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली चयन समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर विचार करने के लिए पैनल की सिफारिश करने के उद्देश्य से एक सर्च समिति का गठन किया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button