Entertainment
दुखद:मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन, ‘कहो ना प्यार है’ के लिए जीता था फिल्मफेयर पुरस्कार – Famous Film Editor Sanjay Verma Passed Away He Had Won Filmfare Award For Kaho Naa Pyaar Hai
संजय वर्मा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन हो गया है। वह राकेश रोशन के पसंदीदा संपादक थे। उन्होंने ‘खून भरी मांग’, ‘कोई मिल गया’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संपादन किया था। संजय वर्मा ने ‘कहो ना प्यार है’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था।