Entertainment
दुखद:मशहूर तमिल कॉमेडियन आरएस शिवाजी का हुआ निधन, 66 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस – Tamil Famous Veteran Actor Comedian Rs Shivaji Dies At Age 66
आरएस शिवाजी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनुभवी तमिल अभिनेता और हास्य कलाकार आरएस शिवाजी का शुक्रवार को चेन्नई में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें आखिरी बार योगी बाबू-स्टारर ‘लकीमैन’ में देखा गया था, जो 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। उन्हें 2020 सूर्या-स्टारर फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया था।