Entertainment
दुखद:दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार – Dilip Kumar Sister Saeeda Passed Away After Prolonged Illness
सईदा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन हो गया है। वह प्रसिद्ध फिल्ममेकर महबूब खान के बेटे इकबाल खान की पत्नी थीं। परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सईदा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक करीबी रिश्तेदार ने जानकारी दी कि उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी।