दुखद:दिग्गज गीतकार देव कोहली का निधन, 82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस – Veteran Lyricsist Dev Kohli Passed Away At The Age Of 82 Read Here In Detail
देव कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार देव कोहली का आज यानी शनिवार को निधन हो गया है। 82 वर्ष की उम्र में देव ने अपनी अंतिम सांस ली। अपने करियर के दौरान उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, जुड़वा 2, मुसाफिर, शूट आउट एट लोखंडवाला, टैक्सी नंबर 911 जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। देव ने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज अनाद, आनंद मिलिंद और जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया।
इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका
कोहली लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से झूझ रहे थे। देव कोहली के निधन की पुष्टि करते हुए उनके मैनेजर प्रीतम शर्मा ने बताया,”कोहली पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जिसके बाद शनिवार की सुबह उनका देहांत हो गया।” उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
AR Rahman: एआर रहमान ने आर माधवन को बधाई दी, कहा- ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ ओपेनहाइमर से है बेहतर
100 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे गाने
देव कोहली ने अपने करियर के दौरान 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने लिखे थे। उन्होंने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के ‘आजा शाम होने आई’, जैसे बेहतरीन गाने लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘लाल पत्थर’, ‘, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी फिल्मों के लिए भी गाने लिखे।
आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के लोखंडवाला के घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा। वहीं, उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने ‘झप्पी’ को बताया अपने प्यार की भाषा, इस मामले में खुद को मानते हैं भाग्यशाली