Entertainment
दुखद:’ताल’ फेम एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन, गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं एक्ट्रेस – Television Show Nima Denzongpa Veteran Actress Bhairavi Vaidya Dies At The Age Of 68
भैरवी वैद्य
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले 45 वर्षों से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं। भैरवी वैद्य कई फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। भैरवी वैद्य का निधन गंभीर बीमारी के चलते हुआ। भैरवी वैद्य के निधन की खबर की जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने दी है। भैरवी का निधन 8 अक्टूबर को हुआ था। उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय समेत कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था।