Entertainment

दुखदः नहीं रहे मराठी फिल्म कलाकार जयंत सावरकर, 87 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस – Marathi And Hindi Film Actor Jayant Savarkar Passed Away Know Details

Marathi and Hindi Film Actor Jayant Savarkar Passed away Know Details

जयंत सावरकर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

विस्तार


मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता जयंत सावरकर अब हमारे बीच नहीं रहे। उम्र संबंधी बीमारी के चलते सोमवार को मुंबई में एक्टर का निधन हो गया। जयंत के बेटे कौस्तुभ सावरकर ने पिता के निधन की पुष्टि की है। बता दें कि जयंत सावरकर की उम्र 87 वर्ष थी। उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से रूबरू कराया। इसके अलावा कई टीवी शो में भी उन्होंने काम किया। साथ ही वह थिएटर की दुनिया की भी मशहूर हस्ती थे। उनका जाना सिने जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे जयंत

कौस्तुभ सावरकर के मुताबिक उनके पिता जयंत सावरकर को दस-पंद्रह दिन पहले लो ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। रात करीब 11 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

Kanguva: सूर्या की ‘कांगुवा’ में हुई इस बॉलीवुड अभिनेता की एंट्री? जानें क्या है पूरा माजरा

इन फिल्मों में किया काम

जयंत सावरकर ने अपनी छह दशक लंबी करियर यात्रा में मराठी और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया। मराठी सिनेमा में जहां उन्होंने ‘हरि ओम विठला’, ‘गड़बड़ गोंधल’, ’66 सदाशिव’ और ‘बकाल’ जैसी फिल्मों में काम किया, वहीं हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘युगपुरुष’, ‘वास्तव’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इसके अलावा कई मराठी नाटकों में भी उन्होंने काम किया। जयंत सावरकर को मराठी भाषा की वेब सीरीज ‘समांतर’ में ज्योतिषी का रोल अदा करने के लिए भी जाना जाता है। यह सीरीज वर्ष 2020 में रिलीज हुई थी। 

Suriya: एक्टर सूर्या के जन्मदिन पर दो फैंस की करंट लगने से हुई मौत, बैनर लगाते समय हुआ हादसा

मई में मिला था यह सम्मान

इसी साल 21 मई को जयंत सावरकर को अंबरनाथ मराठी फिल्म महोत्सव (एएमएफएफ) में जीवन गौरव सम्मान दिया गया था। सावरकर ने रंगमंच की दुनिया में भी काम किया। थिएटर की दुनिया में उनके योगदान के लिए जयंत सावरकर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा नटवर्य प्रभाकर पणशिकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

HKUP: ‘हप्पू की उलटन पलटन’ को मिली नई दबंग दुल्हनिया, इस अभिनेत्री की होगी कॉमेडी शो में एंट्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button