दिल्ली शराब घोटालाः ईडी ने आरोपी राघव मगुंटा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, शुक्रवार को होगी सुनवाई – Delhi Excise Case Ed Challenge Raghav Magunta Bail In Supreme Court Hearing On Friday News Updates
सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी राघव मगुंटा की जमानत याचिका को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मगुंटा को 15 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। जिसके खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। अब सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगा। ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की।
ईडी ने जमानत का किया विरोध
जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की याचिका पर नोटिस लिया। अब सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ईडी की याचिका पर सुनवाई करेगा। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि आरोपी की जमानत याचिका पहले खारिज हो चुकी है। आरोपी ने पत्नी की बीमारी के आधार पर जमानत मांगी थी। हालांकि उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। एसवी राजू ने कहा कि अब अचानक से आरोपी की सास बाथरूम में फिसल गई हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है। आरोपी के पिता एक सांसद हैं और वह उनकी देखभाल कर सकते हैं। आरोपी के तीन भाई भी हैं, इसके बावजूद हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी!
ये भी पढ़ें- Delhi: सचिवालय से गायब हुई थीं रेनोवेशन और शराब घोटाले समेत कई फाइलें, सचिव राजशेखर की शिकायत पर FIR दर्ज