टेनिस:लेवर कप में टीम वर्ल्ड ने किया शानदार प्रदर्शन, टीम यूरोप के खिलाफ बनाई 4-0 से बढ़त – Team World Performed Brilliantly In Laver Cup Took 4-0 Lead Against Team Europe
फ्रांसिस टियाफो तथा टॉमी पॉल
– फोटो : Laver Cup/X
विस्तार
फेलिक्स ऑगर-एलियासेम, बेन शेल्टन और फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के एकल मुकाबलों के बाद फ्रांसिस टियाफो तथा टॉमी पॉल के युगल मैच में जीत से टीम वर्ल्ड ने लेवर कप अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में टीम यूरोप पर 4-0 से बढ़त बना ली। फेलिक्स ऑगर-एलियासेम ने गेल मोनफिल्स को 6-4, 6-3 से हराकर टीम वर्ल्ड को दिन की तीसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद टियाफो और पॉल की जोड़ी ने युगल मुकाबलों में आंद्रे रुबलेव और आर्थर फिल्स की जोड़ी को 6-3, 4-6, 10-6 से हराकर स्पर्धा के पहले दिन टीम वर्ल्ड का दबदबा कायम किया।
ऑगर-एलियासेम ने कहा, ‘दिन के आखिर में हमारा लक्ष्य आगे बढ़ना और जीतना है। मैं सभी मैचों को गंभीरता से लेता हूं। मैं प्रतिस्पर्धा करके जीतना और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं।’ इससे पहले शेल्टन ने दिन के शुरुआती मुकाबले में फिल्स को 7-6 (4), 6-1 से हराकर टीम वर्ल्ड को बढ़त दिलाई।