Top News

गोवा विधानसभा:गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया – Goa Assembly Passes Resolution Condemning Bbc Documentary On 2002 Gujarat Riots Critical Of Pm Modi

Goa Assembly passes resolution condemning BBC documentary on 2002 Gujarat riots critical of PM Modi

गोवा विधानसभा
– फोटो : Social Media

विस्तार


गोवा विधानसभा ने शुक्रवार को गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसमें कहा गया कि 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गुजरात की तत्कालीन सरकार पर दोष मढ़ने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास था।

प्रस्ताव को निजी सदस्य संकल्प के रूप में भाजपा विधायक दाजी कृष्ण सालकर ने पेश किया। इसके माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। डॉक्यूमेंट्री में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तत्कालीन गुजरात सरकार की ओर से दंगों से निपटने के तरीकों पर सवाल उठाए गए थे।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के खिलाफ झूठ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री जारी कर बीबीसी ने भारत को बदनाम करने की कोशिश की। बीबीसी के कृत्य की निंदा करने के लिए विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किया था।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button