Top News

‘खरगे को प्रचार से रोकें…’:pm पर कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान पर भड़की तेलंगाना Bjp; Ec से की ये मांग – Telangana Bjp Chief Tarun Writes To Ec, Urges It Bar Kharge From Campaigning Over ‘snake’ Barb At Pm Modi

Telangana BJP chief tarun writes to EC, urges it bar Kharge from campaigning over 'snake' barb at PM Modi

तरुण चुघ।
– फोटो : एएनआई

विस्तार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष तरुण चुघ ने शुक्रवार को नाराजगी जताई। उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें खरगे को प्रचार करने से रोकने का आग्रह किया है। इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

बयान पर बवाल बढ़ने पर खरगे ने दी थी सफाई

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहले पीएम मोदी को अच्छा इंसान बताया और फिर उनकी भाषा अभद्र होती चली गई। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। अगर आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी।

हालांकि, खरगे ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के लिए नहीं बोल रहा था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप की तरह है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा। मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button