Top News

‘कुछ लोग जाति के नाम पर…’:एनसीपी में टूट पर आया शरद पवार का बयान, भाजपा-शिवसेना पर कही ये बात – A Rift Is Being Created Between The Society In The Name Of Caste And Religion By Some Groups: Sharad Pawar

a rift is being created between the society in the name of caste and religion by some groups: Sharad Pawar

SHARAD PAWAR
– फोटो : एएनआई

विस्तार


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बिना नाम लिए भाजपा और शिवसेना पर निशाना साधा। कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र और देश में जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा कर रहे हैं। इन सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने की जरूरत है।

गौरतलब है, अजीत पवार ने शरद पवार को बहुत बड़ा झटका दिया है। उन्होंने एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ मिल गए। अजीत पवार अब एनडीए का हिस्सा हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांचवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। अब आज एक दिन बाद कराड में राकांपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एनसीपी प्रमुख ने संबोधित किया। कहा कि हमारे कुछ लोग दूसरी पार्टियों को तोड़ने की भाजपा की रणनीति का शिकार हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हमें उन ताकतों से लड़ने की जरूरत है, जो लोगों के बीच डर पैदा करते हैं। हमें देश में लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button