कार्तिक आर्यन संग रोमांस करेगी बॉलीवुड हसीना, ‘Aashiqui 3’ में दिखेगी ये एक्ट्रेस, 2022 में किया था फिल्म का अनाउंसमेंट
फिल्म के लिए सारा अली खान के नाम पर चर्चा
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म “शहजादा” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इसी बीच कार्तिक की फिल्म ‘आशिकी 3’ (Aashiqui 3) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी। इसके लिए मेकर्स एक्ट्रेस की तलाश मे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘आशिकी 3’ के मेकर्स लीड एक्ट्रेस के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कास्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगर सारा अली खान फिल्म ‘आशिकी 3’ में नजर आती हैं तो ये दूसरा मौका होगा जब वह कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगी।
इससे पहले दोनों ने साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म “लव आजकल” में काम किया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘आशिकी 3’ के मेकर्स एक और एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। बताते चलें कि, इस फिल्म के पहले रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) सहित कई एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।