Top News

कहीं बाढ़ कहीं सूखे के हालात:उत्तर भारत में भारी बारिश से आफत, पर इन 12 राज्यों में रूठे इंद्रदेव, जानें हाल – 12 States Battle Rain Deficit Despite Flood Fury In North India

12 states battle rain deficit despite flood fury in north India

कहीं बाढ़ कहीं सूखे के हालात
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आजकल देश में मानसून की बारिश दर्ज की जा रही है। कही बारिश से राहत, तो कही आफत बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण पिछले सप्ताह उत्तर भारत में तेज बारिश हुई है। वहीं, दूसरी ओर 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कमजोर मानसून के कारण बारिश में जबरदस्त कमी आई है।

दक्षिणी राज्यों में कम हुई बारिश

बता दें, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, बिहार और झारखंड जैसे 12 मध्य, दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्य अभी भी कमजोर मानसून से गुजर रहे हैं। वहीं, 1 जून से शुरू होने वाले मानसून के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बारिश के आंकड़ों से पता चलता है कि तमिलनाडु को छोड़कर सभी दक्षिणी राज्यों में इस सीजन में उम्मीद से कम बारिश हुई है।  

फसलो की बुआई में देरी

जुलाई के पहले सप्ताह में दक्षिण में भारी बारिश केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों तक ही सीमित थी, जबकि मुख्य भूमि पर पर्याप्त वर्षा नहीं हुई थी। इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में फसलों की बुआई में देरी हो गई है। कर्नाटक और तेलंगाना सरकारों ने कमजोर मानसून की बात कही है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button