Top News

कलेक्टर ने दिए F I R कराने के निर्देश….

इंदौर। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी ने कल से भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतें सुनना शुरू की। अभी रोजाना दोपहर 3 से 6 बजे तक हाईकोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में कमेटी शिकायतों की सुनवाई करेगी। अभी शुरुआत में कालिंदी गोल्ड के पीडि़तों की शिकायतें सुनी जाएगी, जो कि 10 से 13 मई तक चलेगी। उसके बाद फिनिक्स टाउनशिप की 15 से 19 मई तक और फिर सेटेलाइट हिल्स की 22 से 26 मई तक शिकायतें सुनेंगे। दूसरी तरफ जनसुनवाई में विकास अपार्टमेंट गृह निर्माण संस्था के पीडि़त कलेक्टर के समक्ष पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को इस मामले की जांच करने के साथ एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को भी फोन लगाकर एफआईआर दर्ज करने को कहा। इंदौर की जो चर्चित और दागी गृह निर्माण संस्थाएं हैं उनमें विकास अपार्टमेंट गृह निर्माण संस्था भी शामिल है, जिसने संस्था की जमीन जहां भवंस स्कूल को बेच डाली, वहीं कनाडिय़ा रोड स्थित जमीन पर बहुमंजिला इमारत एक बिल्डर को बेचकर बनवा डाली। संस्था की बेशकीमती जमीन अभी भी भूमाफियाओं के कब्जे में है, जिसके चलते कल कई पीडि़त जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष पहुंचे।

विशाल शर्मा व अन्य पीडि़तों का कहना है कि वे रैली बनाकर और हाथ में पोस्टर लेकर संस्था पर काबिज भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर जब पहुंचे तो कलेक्टर के सामने भी सहकारिता विभाग के उपायुक्त मदन गजभिये से इस मामले की जानकारी ली। श्री गजभिये का कहना है कि पहले से ही एफआईआर कराने का आवेदन थाने सहित संबंधित पुलिस अधिकारी को दिया जा चुका है। मगर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। नतीजतन कलेक्टर ने फोन लगाकर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारी को भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही गलत तरीके से बेची गई संस्था की जमीनों की रजिस्ट्री शून्य करवाने और शासन की ओर से वाद प्रस्तुत करने को भी कहा। संस्था की जमीन पिपल्या कुमार में मौजूद है। दूसरी तरफ हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी चम्पू, चिराग, हैप्पी धवन सहित अन्य की शिकायतें सुन रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button