कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी:सिद्धारमैया कैबिनेट की दूसरी बैठक; खरगे बोले- खाका तैयार, जल्द लागू करेंगे – Karnataka Congress Five Guarantees Siddaramaiah Cabinet Meeting Blueprint Ready Latest News Update
Siddaramaiah cabinet
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक में सभी की नजर सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले कांग्रेस मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली दूसरी बैठक पर बनी हुई है। इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई पांच गारंटी पर मुहर लगाई जा सकती है। इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि हमारे पास पांच गारंटियों का खाका तैयार है और हम आश्वस्त करते हैं कि यह जल्द से जल्द लागू होंगी। हर नीति या योजना कुछ नियमों और विनियमों के साथ आती है। हम इन्हें जल्द लागू करेंगे।
कांग्रेस ने किया था वादा
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही पांच गारंटी लागू करेगी। इनमें हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति योजना), प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी योजना), गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल (अन्न भाग्य योजना), दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये महीना का भत्ता (युवा निधि योजना) और सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा (शक्ति योजना) शामिल हैं।
केएच मुनियप्पा ने कही थी यह बात
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने गुरुवार को कहा था कि हमने पांच गांरटी की घोषणा की है। हमनें इस पर विस्तृत चर्चा की। इसे लागू करने में कोई हिचक नहीं है। हमने जिन गांरटी का वादा किया है उन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे।