Top News
कर्नाटक चुनाव:jds ने जारी की 50 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना का नाम शामिल नहीं – Jds Releases 2nd List Of 50 Candidates Overlooks Deve Gowdas Daughter In Law Bhavani
एचडी कुमारस्वामी, भवानी रेवन्ना – फोटो : अमर उजाला
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए अगले माह 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए विपक्षी जनता दल (सेक्युलर) पार्टी ने शुक्रवार को पचास उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हासन सीट को लेकर कयासों को विराम देते हुए पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना की अनदेखी करते हुए एचपी स्वरूप को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पहले 49 नामों की घोषणा की थी। बाद में इसमें एक और नाम जोड़ा गया।