Top News

कर्नाटक:चुनाव के आखिरी दौर में धार्मिक नेताओं का आशीर्वाद लेने जुटे सभी दल, लिंगायत समुदाय को साधने की होड़ – Karnataka Polls: Last Round Of Elections All Parties Engaged In Seeking The Blessings Of Religious Leaders

Karnataka Polls: last round of elections all parties engaged in seeking the blessings of religious leaders

सिद्धारूढ़ स्वामी मठ।
– फोटो : Twitter

विस्तार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मतदान में बस दो दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में राज्य के दो प्रमुख लिंगायत मठों सिद्धारूढ़ स्वामी मठ और मूरुसवीर मठ में प्रमुख नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है और चुनावी सफलता के लिए आशीर्वाद लेने की होड़ लगी है। दरअसल, इसके जरिये उनकी कोशिश राज्य की चुनावी राजनीति में खासा वर्चस्व रखने वाले लिंगायत समुदाय को साधने की है।

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रतिद्वंद्वी दलों कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के नेताओं के बीच तमाम मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन इनकी नजरें बेहद महत्वपूर्ण लिंगायत समुदाय पर भी लगातार टिकी हुई हैं। यही वजह है कि लिंगायत समुदाय के दो शीर्ष मठ इस समय फिर चर्चाओं के केंद्र में बने हुए हैं।

हालांकि, 2018 में भाजपा की जीत की राह आसान करने वाले लिंगायत समुदाय का रुख अभी बहुत स्पष्ट नहीं है। लिंगायत समुदाय को भगवा पार्टी का परंपरागत समर्थक माना जाता है। लेकिन इस बार विपक्षी दलों ने भी लिंगायत समुदाय और उनके धार्मिक नेताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button