Top News
ओडिशा:थाने पर हमला करने और आग लगाने के मामले में 15 गिरफ्तार, 30 पर Fir; तीन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई – 15 Arrested, Iic Transferred In Odisha Police Station Arson Case
फिरंगिया पुलिस थाने में लगी आग।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओडिशा के कंधमाल जिले में भीड़ द्वारा फिरिंगिया पुलिस थाने में आग लगाने के एक दिन बाद पुलिस ने रविवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, गांजे की तस्करी में कथित रूप से शामिल तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।