Top News
ओडिशा:खदान क्षेत्र में दो वाहनों में जोरदार टक्कर, महानदी कोलफील्ड्स के उप प्रबंधक समेत दो की मौत; छह घायल – Odisha: 2 Killed 6 Injured In Road Accident In Mine Area
For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक खदान क्षेत्र में मंगलवार को दो वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के उप प्रबंधक सहित कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद एसयूवी से घर लौट रहे थे। एमसीएल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की पहचान उप प्रबंधक (खनन) जगदीश ओरम और उमाकांत पटेल के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अलावा एमसीएल ने भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
और भी पढ़ें…