Sports

एशियन गेम्स:वॉलीबॉल में भारतीय पुरुष टीम ने किया विजयी आगाज, पहले मैच में कंबोडिया को 3-0 से हराया – Asian Games Indian Mens Team Made A Winning Start In Volleyball Defeated Cambodia 3-0 In The First Match

Asian Games Indian mens team made a winning start in volleyball defeated Cambodia 3-0 in the first match

भारत बनाम कंबोडिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय वॉलीबॉल पुरुष टीम ने मंगलवार को कंबोडिया को 3-0 से हराकर एशियाई खेलों में जीत के साथ आगाज किया। भारत ने पहले मैच में ही शुरु से दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने पूल-सी के मैच में निचली रैंकिंग की टीम कंबोडिया को 25-14, 25-13, 25-19 से पराजित किया।

पूल-सी में भारतीय टीम की असली परीक्षा बुधवार को होगी जब टीम विश्व की 27वें नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। हांगझोऊ एशियाई खेलों में 19 कुल टीमें शिरकत कर रही हैं जिसमें जापान, चीन और दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीमें भी शामिल हैं।

वहीं, जापान ने इन खेलों में अभी तक पुरुष वॉलीबाल में 27 पदक जीते हैं जिसमें 16 स्वर्ण शामिल हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है जिसने 11 स्वर्ण जीते हैं, जबकि कोरिया 5 स्वर्ण के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button