Top News
इनकी दुनिया:कांग्रेस के तंज पर भाजपा का पलटवार, राहुल को याद दिलाया ‘परिवारवाद’ – Bjp Reply To Congress On Meri Duniya Tweet Congress Bjp Social Media War
भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार
– फोटो : Social Media
विस्तार
अदाणी के साथ लिंक कर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करने के कांग्रेस के तंज के बाद भाजपा भी कहां चुप रहने वाली थी। भाजपा के ट्विटर हैंडल से भी पीएम को उसी अंदाज में जवाब दिया गया। इस बार बारी थी राहुल गांधी को निशाने पर लेकर उनपर तंज कसने की।
भाजपा ने भी इस मामले में कांग्रेस की ही राह चुनी। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें राहुल के आसपास उनके परिवार के लोगों की तस्वीर दिख रही है। इन तस्वीर को शेयर कर भाजपा ने कांग्रेस के परिवारवाद पर तंज कसा है।