Top News

अच्छी खबर:रेलवे ने इन राज्यों के यात्रियों को दी राहत, अक्तूबर तक इन रूटों पर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें – Northeast Railway Decided To Extend The Duration Of Summer Special Trains

Northeast Railway decided to extend the duration of summer special trains

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


गर्मियों में रेल यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। विशेष ट्रेनों के मौजूदा संचालन, समय-सारिणी, ठहराव और संयोजन को अक्टूबर 2023 तक बढ़ाया जा रहा है। 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की अवधि का बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 05616 (गुवाहाटी- उदयपुर सिटी) अब 2 जुलाई से 29 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी। वापसी में, उदयपुर सिटी- गुवाहाटी स्पेशल अब 5 जुलाई से 1 नवंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी। इसी तरह, कटिहार- रांची स्पेशल (ट्रेन संख्या 05762) अब 6 जुलाई से 26 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 17 फेरों में चलेगी। वापसी में रांची- कटिहार स्पेशल (05761) अब 7 जुलाई से 27 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17 फेरों में चलेगी। 

कटिहार- अमृतसर स्पेशल (05734) अब 8 जुलाई से 28 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 17 फेरों में चलेगी। वापसी दिशा में अमृतसर- कटिहार स्पेशल अब 10 जुलाई से 30 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 17 फेरों में चलाई जाएगी। वहीं, गुवाहाटी- कोलकाता स्पेशल (02518) अब 15 जुलाई से 28 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 16 फेरों में चलेगी। वापसी में कोलकाता- गुवाहाटी स्पेशल (02517) अब 13 जुलाई से 26 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 16 फेरों में चलेगी। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button