Top News

अंतरराष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस:कांग्रेस की अपील, पार्टी की राज्य इकाई इसे ‘आदिवासी गौरव पर्व’ के रूप में मनाए – Congress Asks State Units To Mark International Day Of World indigenous Peoples As Adivasi Gaurav Parv

Congress asks state units to mark International Day of World Indigenous Peoples as Adivasi Gaurav Parv

विश्व मूलनिवासी दिवस 2023
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से नौ अगस्त को पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले विश्व के मूल निवासियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस को ‘आदिवासी गौरव पर्व’ के रूप में मनाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों के ‘अधिकारों में हो रही कथित कटौती’ के खिलाफ उनके संघर्ष के प्रति एकजुटता प्रकट करने को कहा है।

सभी राज्य इकाइयों को भेजे गए पत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम आदिवासी भाइयों-बहनों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के लिए होना चाहिए और साथ ही यह सतत विश्व के अग्रदूत के रूप में उनकी भूमिका की प्रशंसा करने का अवसर है। पत्र में कहा गया कि विश्व के मूल निवासियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस नौ अगस्त को कांग्रेस आदिवासी समुदायों के प्रति आदर प्रकट करना चहती है और ‘पिछले नौ साल में लगातर उनके अधिकारों और पहचान में हो रही क्षति के खिलाफ उनकी लड़ाई’ के प्रति समर्थन व्यक्त करना चाहती है।

पत्र में कहा गया है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैसे आदिवासी समुदायों को अपमानित और उत्पीड़ित कर रही है हम सभी इसके गवाह हैं। वह (भाजपा) उन्हें उनके वैध अधिकारों से भी वंचित कर रही है। यह कांग्रेस पार्टी है जो लगातार उनके साथ खड़ी है और विभिन्न मंचों पर उनकी आवाज उठा रही है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button